धरना- प्रदर्शन कर पत्रकारों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Update: 2022-04-08 16:20 GMT


बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में मनगढ़ंत आरोप लगाकर पत्रकारों को जेल भेजने को लेकर आज तहसील मुख्यालय पर तमाम पत्रकारों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर तत्काल पत्रकारों को रिहा करने की मांग की है।

प्रदेश के बलिया जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक होने की खबर छापने वाले पत्रकारों को जिला प्रशासन द्वारा जेल भेजने को लेकर स्थानीय पत्रकारों का गुस्सा सातवें आसमान पर है ।इसी क्रम में आज हैदरगढ़ के पत्रकारो ने वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चौक पर जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी की ।

इस मौके पर राजू भैया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथे स्तम्भ पर हुए इस हमले को गंभीरता से संज्ञान में लें एवम जेल भेजे गए पत्रकारों को तत्काल रिहा कराए। उन्होंने कहा कि बलिया डीएम व कप्तान के विरुद्ध जांच भी कराई जाए। राजू भैया ने कहा कि पत्रकारों ने नकल माफिया एवं इसे संरक्षण दे रहे नौकरशाहों का खुलासा किया जिसके चलते उन्हें गुस्साए जिला प्रशासन ने जेल भेजने की फर्जी कहानी तैयार कर डाली।जो अत्यंत शर्मनाक है।

वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मौर्य ने कहा कि पत्रकारों का जेल जाना अत्यंत निंदनीय है। उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए ।

इस अवसर पर सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में कहा कि यदि फर्जी मुकदमे में जेल भेजे गए पत्रकारों अजीत ओझा ,मनोज गुप्ता, दिग्विजय को रिहा न किया गया तो सभी पत्रकार संवैधानिक ढंग से एक बड़ाआंदोलन करने को बाध्य होंगे। इससे पूर्व आज पत्रकारों ने सुभाष चौक पर धरना दिया तथा बलिया जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।इस मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी श्रीमती शालिनी प्रभाकर को पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वे उनका ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को पारदर्शी प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत भिजवाएंगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पत्रकार रामानंद कनौजिया , शेर बहादुर शेरा, सुधीर शर्मा, आशीष अवस्थी, संतोष कुमार सिंह, विजय पाठक, वीरेंद्र कुमार ओझा, शिवांश मिश्रा, आशीष मौर्य, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल पाठक, मोहम्मद इदरीश, राजेश कुमार ,अनंत कुमार सिंह ,गोविंद प्रसाद, सहित तमाम पत्रकार उपस्थित थे।

बॉक्स

*बार अध्यक्ष व महामंत्री ने किया पत्रकारों का समर्थन*

स्वतंत्र भारत संवादाता हैदरगढ़ बाराबंकी 8 अप्रैल। बलिया पेपर लीक प्रकरण में पत्रकारों को फर्जी ढंग से जेल भेजने के मामले में आंदोलनरत पत्रकारों का समर्थन आज हैदरगढ़ तहसील बार के अध्यक्ष यश करन तिवारी तथा महामंत्री सुनील त्रिवेदी सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी किया। इस दौरान बार अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि वह पत्रकारों के हर संघर्ष में उनके साथ हैं ।उन्होंने कहा कि बलिया में पत्रकारों के साथ जो उत्पीड़न किया गया है वह अत्यंत निन्दनीय है। बल्कि नौकरशाह ऐसा ही पत्रकारों का उत्पीड़न पूरे प्रदेश में कर रहे हैं। जिसे अधिवक्ता समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। बार महामंत्री सुनील त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। उनके साथ अत्यंत निंदनीय कृत्य हुआ है जो हम अधिवक्ता साथी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री हरीश चंद्र सिंह कुंवर बहादुर, हरिशंकर शर्मा,विजय राज सिंह बृजेंद्र प्रताप सिंह बिज्जू के के शर्मा आदि अधिवक्ताओं ने भी पत्रकारों का समर्थन किया तथा कहा कि जिन पत्रकारों को फर्जी मुकदमे लाद कर जेल भेजा गया है। उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।इसके अलावा बलिया डी एम व कप्तान के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जाए।

Similar News