रुपईडीहा/बहराईच।थाना क्षेत्र रुपईडीहा में मोटरसाइकिल चोरों के आतंक को देखते हुए थाना प्रभारी रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने टीम गठित कर चोरो को पकड़ने का आदेश दिया था। थाना रुपईडीहा पर पंजीकृत मुकदमा राजू उर्फ राजीव सोनकर पुत्र छविलाल निवासी बीरपुर दा0 सोरहिया थाना रुपईडीहा की चोरी हुई मो0सा0 UP40F6259 हीरो होण्डा सी0डी0 डीलेक्स को उ0नि0 कुलदीप कुमार मय हमराह पुलिस बल के मुखविर की सूचना पर दुविधापुर मोड के पास से अभि0गण मोहम्मद आरिफ पुत्र गुलाम निवासी ग्राम सोरहिया थाना रूपईडीहा व रामसागर पुत्र चेतराम निवासी दुविधापुर थाना रूपईडीहा के कब्जे से जिसे नेपाल बेचने ले जा रहे थे बरामद किया गया। अभि0गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया।