हीरालाल यादव बालिका डिग्री कालेज, हीराताल यादव लॉ कॉलेज एवं हीरालाल लॉ कालेज के प्रांगण में स्मार्टफोन / टेबलेट वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

Update: 2022-04-11 15:52 GMT

 सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के तहसील सरोजनी नगर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की स्वर्णिम योजना डिजीशक्ति के अन्तर्गत उ०प्र० के युवाओं के तकनीकि विकास हेतु दिनांक- 11/04 / 2022 को हीरालाल यादव बालिका डिग्री कालेज, हीराताल यादव लॉ कॉलेज एवं हीरानाल लॉ कालेज के प्रांगण में स्मार्टफोन / टैबलेट का वितरण कौशल किशोर (केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार / सांसद मोहनलालगंज) के कर कमलो द्वारा सम्पादित किया गया। इस अवसर पर राम सिंह यादव (चेयरमैन) राम नरेश रावत (समासद), राजकुमार सिंह, हरिनाम सिंह इंजी० अनुराग (प्रबन्ध निदेशक), प्रो० (डॉ०) ए० पी० सिंह (प्राचार्य), डॉ० संजीव कुमार (प्राचार्य), डॉ चित्रा त्रिपाठी (प्राचार्या डॉ० एकता (प्राचार्या) आदि उपस्थित रहे। स्नातक के छात्रो को स्मार्टफोन एवं परास्नातक के छात्रों को टैबलेट मा० मंत्री जी के हाथों वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में भारत सरकार / सांसद मोहनलालगंज)

कौशल किशोर द्वारा अपने आशीर्वचनों में छात्राओं को स्मार्टफोन / टैबलेट के बेहतर प्रयोग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) ए०पी० सिंह द्वारा उपरोक्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Similar News