चौबीसी कमेला संपर्क मार्ग खस्ताहाल

Update: 2022-04-11 15:58 GMT

संवाददाता हैदर गढ़ बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान मिट्टी लदे डंपरो की आवाजाही से अस्तित्व विहीन हुए चौबीसी कमेंला लिंक मार्ग का कोई पुरसाहाल नहीं है। इस मार्ग से होकर हजारों की संख्या में आवागमन करने वाले लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान जर्जर हुई क्षेत्र की सड़कों का जहां जीर्णोद्धार कराया जा चुका है वही इन्हौना शुकुल बाजार हैदर गढ़ कमेला चौबीसी सहित तमाम कस्बों एवं गांवों को जोड़ने वाला यह लिंक मार्ग जहां अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है वही इस मार्ग से होकर आवागमन करने के लिए मजबूर लोगों के लिए दुखद सपना साबित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि अमेठी रायबरेली बाराबंकी जनपद को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग से होकर बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से आवागमन करते हैं। परंतु पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान 8 किलोमीटर लंबा यह संपर्क मार्ग लगभग पूरी तरह अपना अस्तित्व खो चुका है सड़क में स्थित जानलेवा गड्ढे दुर्घटनाओं के सबब बने हुए हैं। फिर भी इस मार्ग पर बसे तमाम गांव के लोगों को मजबूरन इन्हीं जानलेवा गड्ढों के बीच से गुजर कर अपने शरीर व वाहनों की दुर्गति करा कर आवागमन करना पड़ता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान जर्जर हुई अन्य सड़कों का तो पुनर्निमाण कर दिया गया है पता चला है कि इस महत्वपूर्ण 8 किलोमीटर लंबे मार्ग की मरम्मत के लिए

टेंडर होने की चर्चा लगभग 6 माह पूर्व हुई थी परंतु उसके बाद से ना तो सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सका और ना ही कुछ पता चल सका कि आखिर इस महत्वपूर्ण मार्ग का कायाकल्प कब होगा।

Similar News