सड़क हादसे में महिला की मौत, ई-रिक्शा चालक समेत तीन घायल

Update: 2022-04-12 13:57 GMT



नानपारा/बहराइच। जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी के पास अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन घायल हुए हैं। चालक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी के निकट सोमवार शाम को छह बजे के आसपास ई-रिक्शा चालक सवारियों को लेकर जा रहा था। जबकि बहराइच की ओर से कार सवार अपने घर मटेरा आ रहा था।

राष्ट्रीय राजमार्ग चौकी के निकट अनियंत्रित कार सवार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। घटने में भग्गड़वा गांव निवासी चमेला देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा पर सवार दो अन्य महिलाओं के साथ चालक घायल घायल हो गया। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है। परिवार के लोगों के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।

Similar News