पूर्व मंत्री विनोद सिंह अन्न वितरण लाभार्थी धन्यवाद कार्यक्रम में हुये शामिल
सुल्तानपुर सरकार द्वारा गरीबों को दिये जा।रहे मुफ्त राशन पर आज भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा अन्न वितरण लाभार्थी धन्यवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के निर्देश पर शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह विधानसभा क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार पहुंचे, जहां ढसेरुआ कोटेदार अजय वर्मा के यहाँ सरकार द्वारा दिये जा रहे मुफ्त राशन के लाभार्थियों को सम्मानित किया और धन्यवाद दिया। विनोद सिंह ने कहा कि गरीबों के लिये मुफ्त राशन की इस योजना को सरकार ने बढ़ा दिया है ताकि इसका लाभ दिया जा सके। इस दौरान उन्होंने मोदी योगी की डबल इंजन सरकार की जमकर तारीफ की और सरकार द्वारा गरीबों के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
वहीं सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिये विभिन्न योजनाओं चलाई जा रही हैं। स्वयं सांसद मेनका गांधी लोगों को लाभ दिलाने के लिये हमेशा अधिकारियों को निर्देशित करती रहती हैं। बावजूद इसके यदि गरीबों को इन योजनाओं का लाभ नही पहुंच रहा है तो आप लोग अवगत कराइये। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा, प्रदीप शर्मा,पूर्व बीडीसी गुड्डू सिंह,पूर्व प्रधान राजन सिंह,कूरेभार के पूर्ति निरीक्षक नन्हे सिंह, ढसेरुआ कोटेदार अजय वर्मा, कनौली कोटेदार दिनेश वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।