उचक्के ने डिग्गी का ताला तोड़कर उड़ाया तीन लाख*

Update: 2022-04-14 07:51 GMT



गोरखपुर। बांसगांव थाना अंतर्गत डिग्गी का ताला तोड़कर उचक्के ने तीन लाख रुपए उड़ाया । बाइक की डिक्की तोड़कर तीन लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। जब तक लोग पकड़ने का प्रयास करते पल्सर सवार अपराधी फरार हो गया। इसकी सूचना पीड़ित ने 112 नंबर व स्थानीय पुलिस को दी। दिनदहाड़े डिग्गी से ताला तोड़कर 300000 रफू चक्कर होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर बांसगांव क्षेत्राधिकारी राहुल भाटी, थानाध्यक्ष बांसगांव व गगहा एवं अन्य क्षेत्रों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसगांव थाना क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी राजेश राय पुत्र श्री भागवत राय कौड़ीराम चौराहे के गोरखपुर रोड स्थित यूनियन बैंक से तीन लाख रुपया निकालकर अपने बाईक की डिग्गी में रखकर सर्वोदय किसान बालिका विद्यालय के सामने बजरंग ऑटो पार्ट्स की दुकान पर अपने बाइक की डिग्गी का गिरा हुआ बोल्ट लगवा रहे थे और वहीं बगल में बृजेश चौधरी के पान की दुकान पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे कि तब तक पल्सर सवार दो लोग तेजी से आये और बाइक की डिक्की तोड़कर गमछे में लपेट कर रखा रुपया लेकर फरार हो गए। सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्र अधिकारी बांसगांव राहुल भाटी ने बताया कि बाइक के डिग्गी से रुपए निकालने की सूचना प्राप्त हुआ है सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि वादी के अलावा रुपए लेकर भागते हुए किसी अन्य के द्वारा नहीं देखा गया है जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि सत्यता क्या है।

Similar News