सुलतानपुर।संविधान निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर की 131वीं जयंती जिले भर में पार्टी द्वारा सामाजिक समरसता के रूप में मनाई गई।जिला मुख्यालय स्थित पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में डॉ अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित विचार संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने संबोधित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर ए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विचार संगोष्ठी मैं बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचने पर जिला गाइड कैप्टन ज्योति सिंह के नेतृत्व में घोष टीम एवं कलर पार्टी द्वारा स्वागत किया गया।बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है।यह हमारे लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।उन्होंने कहा बाबा साहब डा.आम्बेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में अनेक प्रविधान किए। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे।भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डा.आम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी व भाजपा की सरकार डॉ अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही हैं। भाजपा सर्व समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है।भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में
अराजक तत्वों को प्रदेश से बाहर निकालने का काम किया है। उन्होंने कहा हमारी युवा पीढ़ी को भी बाबा साहब के अच्छे कार्यों व विचारों को जानना चाहिए। उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो पानी से नहाता है वो लिबास बदलता है, लेकिन जो पसीने से नहाता है वो इतिहास बदलता है।।उन्होंने कहा बाबा साहब जैसे महान व्यक्तित्व का हमारी आने वाली पीढ़ी याद रखें और उनसे सीख ले इसीलिए प्रत्येक जनपद में वृहद स्तर पर बाबा साहब का जन्म जयंती कार्यक्रम आज हम मना रहे हैं। उन्होंने कहा बाबा साहब के अच्छे कार्यों को एक एक युवा के बीच पहुंचा सके तभी आज के कार्यक्रमो को सफलता मिलेगी।बेसिक शिक्षा के स्कूलों मैं शिक्षण कार्य को सुधारने के सवाल पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यालय 2 वर्ष से बंद रहे इसके बावजूद भी हमारी सरकार ने अभिभावकों व बच्चों तक उनकी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य किया है विद्यालयों की मिशन कायाकल्प के माध्यम से उनकी तस्वीर बदल दी गई है।स्कूल चलो अभियान के माध्यम से नए बच्चों का नामांकन किया जा रहा है।निजी स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी को लेकर सरकार द्वारा दी गई छूट के सवाल पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहां कि यदि आवश्यक हुआ तो इसमें फेरबदल भी किया जाएगा। उन्होंने कहा हम आशा करते हैं कि आने वाले 5 सालों में हमारे सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तरह स्मार्ट व सुविधा युक्त होंगे। उन्होंने कहा सूबे की सरकार ने 25000 बेसिक विद्यालयों कायाकल्प कर स्मार्ट बनाने की योजना बनाई है। विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष डा. वर्मा ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े हुए तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा बाबा साहेब के जन्म जयंती को केन्द्र मानकर संगठन का 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' मनाने का विचार डा.अम्बेडकर के आदर्शों के प्रति परस्पर सद्भावना को व्यक्त करता है। उन्होंने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। विचार संगोष्ठी को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा एवं राजेश गौतम ने भी संबोधित किया।। ।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने किया। पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।