प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार

Update: 2022-04-14 16:04 GMT


मलिहाबाद के ग्राम महमूद नगर में शिव लिंग की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ और हवन पूजन कार्यक्रम कराकर भंडारे का आयोजन हुआ महमूदनगर ढाल के पास लगभग 1870 ई में निर्मित शिव मंदिर में विराजमान शिव लिंग व मूर्ति किन्ही वजहों से खंडित हो गई थी।

पिता स्व अखिलेश पाठक की याद में बड़े बेटे अमित पाठक ने मंन्दिर का जीर्णोद्धार कराया और मंदिर में विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर शिव लिंग व मूर्ति स्थापना की गई।

इस दौरान महमूदनगर में बड़े धूम धाम शिव बारात निकाली गई मंदिर परिसर में हवन पूजन हुआ और शिव भजनों को सुनकर भक्तजन झूम उठे इसके बाद सभी शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी हुआ जहां सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हवन पूजन में विशेष रूप से स्व अखिलेश पाठक की पत्नी माया पाठक,बेटे अमित पाठक उनकी पत्नी नीतू पाठक,सुमित पाठक व पत्नी रिचा पाठक भाग लिया । इसी क्रम में विनोद मिश्रा,राजीव तिवारी,प्रमोद पाठक शक्ति पाठक,अनादि पाठक,कार्तिकेय पाठक ,संजय पाठक, अनय पाठक ,अक्षय पाठक ,सर्वेश कुमार प्रधान महमूद नगर व पवन रावत कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Similar News