नेपालगंज के बीपी चौक पर सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज के सुर्खेत रोड पर रविवर रात बीपी चौक और धंबोजी चौक के बीच सड़क पर कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को पीड़ित परिवार के परिजनों ने शहर के बी पी चौक पर मुआवजे व आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी । मृतकों की पहचान 65 वर्षीय समीना इदरीसी, 5 वर्षीय कासिम इदरीसी और 5 वर्षीय अली अंसारी के रूप में हुई थी। इस भीषण दुर्घटना में मारे गए दो लोग एक ही परिवार और एक अन्य पड़ोसी था। यह लोग खाना खाकर टहल रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी थी।
हालांकि तीनों घायलों को चालक ने अस्पताल पहुंचाया था।चालक पुलिस हिरासत में है। मामले की जांच अदालत के ज़रिए की जा रही है। गुरुवार को हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर एस पी बांके श्याम कृष्ण अधिकारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।दोषियों के खिलाफ कारवाई शुरू की जा चुकी है। अनावश्यक रूप से सड़कों को जाम कर कोई समाधान नही निकाला जा सकता।