मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे के मुरलीनगर में रहने वाले एक सिपाही को शुक्रवार की शाम सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से घायल सिपाही को सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने सिपाही की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।जिसके बाद परिजन सिपाही को इलाज के लिये एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर लेकर गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के मुरलीनगर मोहल्ला निवासी संतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश पुलिस मे सिपाही है ओर मौजूद समय में सीतापुर में तैनात है,परिजनो ने बताया शुक्रवार की शाम सिपाही संतोष मिश्रा सीतापुर से ड्यूटी कर वापस घर आ रहे थे,तभी मुरलीनगर के सामने हाइवे पार करते समय एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में सिपाही संतोष मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गये,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उन्हे लहूलूहान हालत में इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस की मदद से सिपाही को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये।वही पुलिस ने दुर्घटना करने वाली बाइक व चालक को हिरासत में ले लिया है।