कलाकार गुलशन ने बनाया श्रीराम मन्दिर का मॉडल

Update: 2022-04-16 10:44 GMT


जौनपुर। जनपद के जफराबाद निवासी गुलशन कुमार की आर्ट्स कलाकारी की जितनी भी सराहना की जाय कम है। अपने हाथों से पेंटिंग, थर्माकोल के माध्यम से ऐतिहासिक धरोहर शाही पुल, शाही किला, देश के महान विभूतियों महात्मा गांधी, डा. अब्दुल कलाम, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों का आकर्षण चित्र बनाये हैं। इसी क्रम में अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे मन्दिर को थर्माकोल पेंटिग के माध्यम से आकर्षण मॉडल बनाया है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गुलशन कुमार ने बताया कि बचपन से ही स्कूल के दिनों में आर्ट्स के प्रति लगन रही। आज हमारे हूनर की कला परिवार के लिये जीविका का जरिया बन गया।

Similar News