जौनपुर। शहर के मोहल्ला बलुआघाट में युवा समाजसेवी फाजिल सिद्दीकी द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में देश के अमन चैन की दुआ की गई। रोजा इफ्तार में फाजिल सिद्दीकी ने कहा कि रमजान के इस पाक महीने में देश में अमन चैन बना रहे। हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर देश निर्माण में अपना योगदान करें। पिछले दो वर्ष कोरोनाकाल के कारण रमजान में सामूहिक रूप से किसी भी इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हुआ था। इस वर्ष आयोजित इफ्तार पार्टी में लोग शामिल होकर देश की एकता अखंडता एवं आपसी सौहार्द को कायम रखने की दुआ कर रहे हैं।
इस मौके पर बिजली कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष निखिलेश सिंह, दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मोती यादव, पूर्व विधायक अरशद खान, उबैदुर रहमान, परवेज अहमद, इमरान अहमद, इरशाद अहमद मंसूरी, साजिद अलीम, आरिफ हबीब, अनवारुल हक गुड्डू, उमेश मौर्या, आदिल खान, इमरान अहमद, उस्मान, माज अहमद खान, हसन मेंहदी, मुमताज एडवोकेट, अनवारुल हसन, नोशाद अहमद, दिलशाद, इंतेखाब आदि मौजूद रहे।