जीविशा मेडिकल सेंटर गोमतीनगर के तत्वाधान में मलिहाबाद के गांव ईशापुर गांव में निशुल्क बहुविशेषता चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर मनु सेठ डॉक्टर ट्रिमसी त्यागी डॉ सुरेंद्र कुमार पांडेय डॉ नरेश पटेल की उपस्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया। शिविर में क्षेत्र के कई गांवो से असहाय बुजुर्गों सहित 150 से ज्यादा जरूरतमंद मरीजों ने पहुंचकर जांच करवा कर निशुल्क दवाई प्राप्त की।शिविर में सर्दी,बुखार,मलेरिया,टाइफाइड सहित बीपी,शुगर टेस्ट सहित अन्य जांचे की गई।साथ ही डॉक्टरों ने लोगो को बदल रहे मौसम में सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया। मेडिकल कैम्प के आयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद यादव, जयेंद्र पाल, ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, ने कहा कि क्षेत्र के गरीब असहाय और जरूरत मंद लोगो के लिए इस तरह के फ्री मेडिकल कैम्प क्रमवार पूरे क्षेत्र में आयोजित किये जायेंगे।कैम्प में आँख नाक कान हृदय रोग महिला रोग बाल रोग हड्डी रोग दांत कैंसर किडनी ईसीजी ईको ब्लड प्रेसर सुगर की जांचे कर उनको जरूरी दवाइया वितरित की गई।इस मौके पर कई गांवो के ग्राम प्रधान सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।