दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सरोजनी नगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Update: 2022-04-18 15:48 GMT

सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को रमजान एवं ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार के दिन तेजतर्रार सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने पुलिस बल के साथ सरोजनी नगर क्षेत्र शांति नगर से हाइडिल चौराहा, गौरी बाजार, स्कूटर इंडिया चौराहा पैदल फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने दुकानदारों के पास जाकर बताया अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे या आपके पास आए तो आप तत्काल मुझे सूचित करिए त्वरित कार्रवाई होगी । सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया पुलिस बल के साथ मीटिंग के बाद निर्णय लिया गया ।


नवरात्रि एवं रमजान के दिनों में क्षेत्र में शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए संवेदनशील कस्बा, गांव, बाजारों में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ पैदल गस्त किया जाना जरूरी है । ताकि कोई अपराधी शांति व्यवस्था भंग ना कर सके इसलिए पुलिस बल को आदेश दिया गांवों कस्बों की सभी गलियों में घूम घूम कर आम जनमानस को भरोसा दिलाया जाना सुनिश्चित किया गया है । फ्लैग मार्च के दौरान ओपन निरीक्षक प्रदीप, राकेश, उप निरीक्षक महिला सब इंस्पेक्टर बबली गौड आदि मौजूद रहे ।

Similar News