चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में मां शीतला जी के गर्भ गृह में 11 किलो चांदी के चद्दर से सिंहासन स्थापित किया गया। यह भेंट माता रानी के भक्त सच्चिदानन्द राय निवासी अचला घाट रोड सिपाह ने किया। उन्होंने बताया कि वाराणसी के कुशल कारीगरों द्वारा यह बनाया गया है जो गर्भ गृह में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। गर्भ गृह में चद्दर लगने के दौरान माता रानी के भक्त सच्चिदानन्द राय के साथ मंदिर के प्रबंधक अजय पंडा, श्री शीतला जी कार्यसमिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी, संजय माली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।