विद्युत वितरण खंड हैदर गढ़ के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र पांडे के नेतृत्व एवं उपखंड अधिकारी हैदर गढ़ मनोज कुमार एवं देवीगंज पी सी यादव के पर्यवेक्षण में विद्युत वितरण खंड हैदर गढ़ के अवर अभियंताओं की 5 टीमें बनाकर सघन राजस्व वसूली एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां 35 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए वहीं 130 उपभोक्ताओं से लगभग साढे छह लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई। इस दौरान कनेक्शन कटने से बचाने के लिए तमाम उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बकाए का भुगतान कर दिया। चेकिंग अभियान के दौरान निर्धारित क्षमता से अधिक भारत प्रयोग करने पर भार वृद्धि की कार्यवाही भी की गई।
राजस्व वसूली व चेकिंग अभियान के लिए बनाई गई 5 टीमों में क्षेत्रीय अवर अभियंता आरo बीo वर्मा के अलावा अवर अभियंता भिलवल संदीप चतुर्वेदी, अवर अभियंता अजय कुमार, सुजीत तिवारी, मनोज कुमार शर्मा के साथ टीoजी2 राहुल मौर्य, राकेश कुमार, शिव प्रताप, रामराज मौर्य , सुधाकर पांडेय के अलावा खण्ड के संविदा कर्मी राहुल कुमार यादव, प्रेम कुमार, मनोज कुमार, बाबूलाल सिंह, चंद्रभान सिंह, अशोक कुमार, हरिकिशोर, सुखदेव यादव, मो साबिर सहित खण्ड के तमाम कर्मचारी मौजूद थे।
चेकिंग के दौरान कई उपभोक्ताओं के रोष का सामना करना पड़ा तो कुछ उपभोक्ताओं ने बिल न जमा करना पड़े व चेकिंग के डर से अपने घरो के दरवाज़े व दुकानों के सटर बंद कर दिए। तथा कुछ उपभोक्ताओं ने बकाए पर कनेक्शन न कटे जिससे मौके पर तुरंत ही अपना बिल जमा कर दिया।
कैम्प में मीटर विभाग भी सक्रिय रहा। जिनका मीटर गड़बड़ था उनका मीटर बदला गया। इस दौरान मीटर जेई एनo एलo चौधरी, मीटर टीजी 2 दिलीप कुमार यादव, पकज मौर्य व सचिन पटेल मीटर बदलवाने मे मुस्तैद दिखाई पड़े