उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर खाली कराई गई सरकारी जमीन

Update: 2022-04-20 17:23 GMT

 हैदर गढ़ बाराबंकी 20 अप्रैल सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर उप जिलाधिकारी श्रीमती शालिनी प्रभाकर द्वारा जबरदस्त कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवा कर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसी अभियान के तहत स्थानीय कोतवाली के रामनगर गांव में आज उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पहुंची राजस्व पुलिस टीम में शामिल नायब तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला, प्रत्यूष गुंजन सिंह, अरविंद शुक्ला, केशवराम, संतोष कुमार, संदीप कुमार, लेखपाल विजय शंकर एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में भूमि गाटा संख्या 1552 में जो कि वर्तमान खतौनी में बतौर श्रेणी 2 के रूप में दर्ज है, में से कोरियानी निवासी राकेश सिंह पुत्र श्याम सिंह के भाग को अलग करते हुए अवशेष बंजर भूमि और खड़जा मार्ग को खाली कराकर ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया । यही नहीं अवैध कब्जेदारो को सचेत किया गया कि यदि भविष्य में पुनः कब्जा किया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उक्त भूमि पर कर कब्जेदारी को लेकर मारपीट करने वाले दो पक्षों के 7 लोगों पर शांति भंग की धारा में कार्यवाही करते हुए जिला कारागार में निरुद्ध किया गया है।

इसी अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रामनगर गांव में ही गाटा संख्या 1552 में 0 दशमलव 035 हे0 पर अवैध कब्जा करने वाले राम किशोर सिंह के कब्जे से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसी क्रम में तालाब के रूप में दर्ज भूमि गाटा संख्या 1235 के आंशिक भाग रकबा लगभग 0.004 हे0 पर प्रवेश सिंह द्वारा किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया। इस कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी व तालाबी जमीनों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा व सभी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा ।

Similar News