पान के खेत में लगी भीषण आग के चलते तबाह हुआ किसान परिवार

Update: 2022-04-20 17:24 GMT


हैदरगढ़ बाराबंकी 20 अप्रैल थाना लोनीकटरा के ठाकुर पुर गांव में आज अल सुबह अज्ञात कारणों से पान के खेत में आग लग गई। आग लगने से कई बीघे में लगी लाखों रुपए कीमत की पान की फसल जलकर नष्ट हो गयी। ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

गांव निवासी दीपू पुत्र हरिराम चौरसिया के खेतों में आज सुबह लगी आग में लाखों रुपए की फसल जल गई। सुबह खेत पर गए किसान ने फसल को जलते दिए ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया अग्निकांड की सूचना अग्निशमन दल को भी दी गई। ग्रामीणों और घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपए की पान की फसल जलकर राख हो चुकी थी

Similar News