डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के द्वारा नेत्र बसंत कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय बैठक आयोजित

Update: 2022-04-21 10:50 GMT


गोला गोकर्णनाथ खीरी

डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल मोहम्मदी व साइट सेवर्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय समन्वय बैठक ब्रिक हाउस रेस्टोरेंट में आयोजित की गई जिसके मुख्य उद्देश्य समुदाय के बीच कार्य करने वाले स्वास्थ्य मुख्य रूप से नेत्र रोगों की रोक थाम व जागरूक करने के लिए कार्यरत स्वयं सेवक संगठन के अधिकारियों के साथ मोतियाबिंद व आंखों से जुड़ी अनेक बीमारियों को दूर करने के लिये बैठक में चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी विपिन पांडेय ने कहा कि आँखों के रोगों को समझ कर उसका इलाज करा लेना ही हमारी प्राथमिकता में आता है जिसके लिए गावँ में बैठक और घर घर जांच कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है बैठक में अशोक सक्सेना जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ता से कहा कि हमे समर्पण भावना से प्रेरित हो कर कार्य करना है तभी हम अपने लक्ष्य को पा पाएंगे और अंधेरे को उजाले में बदल पाएंगे डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के परियोजना समन्वयक समीर अली ने कहा कि आँखे ही हमारी जीवन की नाव है जिसे ह समय समय पर सही कर के नई बनाते रहते है विपिन पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि नेत्र के समस्त रोगों के समाधान के लिए समुदाय डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल हमेशा आपकी सेवा के लिए उपलब्ध है कार्यक्रम अधिकारी विपिन पाण्डेय ने नेत्र बसंत परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि आँखों की रोशनी के लिए खुद को पहल करनी पड़ेगी वरना जीवन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है

जिसे दूर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है इस लिए आँखों में होने वाली किसी भी समस्या के लिए अपने समुदाय में जागरूकता का कार्य करना होगा उन्हें अपनी बैठको के माध्यम से जरूरत मंद को नेत्र जांच केंद्र पर रिफर करना होगा आँखों के रोगों के बारे में बताते हुए दिलीप वर्मा ने बताया कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक में नेत्र संबंधित रोग पैर पसार रहे है जिनमे मोतियाबिंद, तिरछापन , भैंगापन , काला मोतिया, सफेद मोतिया ग्लूकोमा ,पर्दे की बीमारियों का इलाज अगर समय रहते करा लेने से आँखों की रोशनी बच सकती है हम समुदाय में नेत्र समस्याओं से प्रभावित महिला ,पुरूष बच्चों को केंद्र पर रिफर कर सकते है समीर अली ने डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के द्वारा किये जा रहे कार्यों को बताया कि संस्था द्वारा 12 प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र क्षेत्र लखीमपुर में संचालित है और आंखों की समस्याओं वाले मरीजों को नेत्र जांच केंद्र पर रिफर कर सकते है जिससे आंखों में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकती है इस बैठक में हजरत अली ,श्रीपाल वर्मा अशोक सक्सेना राजीव पटेल ,बाल गोविंद वर्मा ,कपिल वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Similar News