विश्व पृथ्वी दिवस पर वैली प्री स्कूल के बच्चों ने पुष्प और वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
देवरिया। वर्ल्ड अर्थ डे' यानी विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के पीछे यह कारण है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए। इसी क्रम में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर निटवर्ती वात्सल्य वैली प्री स्कूल बरारी(बैतालपुर) में बच्चों ने पुष्प और वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया। इस दौरान स्कूल के छात्र अर्नव मणि, रिशु सिंह, सात्विक पाण्डेय, शिवाय तिवारी, संस्कृति प्रजापति, आराध्या पाण्डेय, प्रियल चतुर्वेदी, युवराज पासवान, प्रिया मिश्रा, प्राची और आर्यन ने पेंटिग बनायी और वृक्ष लगाकर समाज को पर्यावरण हेतु सचेत किया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका गरिमा जायसवाल, प्रतिभा सिंह, चांदनी सिंह तथा केयरटेकर कालिन्दी, प्रीति व कृष्णनाथ राय ने खास हाथ बटॉया।