विद्यालय में एक बड़ा हादसा होते हुए बचा

Update: 2022-04-22 15:26 GMT

जैदपुर बाराबंकी। कस्बा सहादतगंज स्थित परिषदीय विद्यालय पर गिरे बिद्युत तार से बड़ा हादशा होते हुए बचा गनीमत रही कि इंटरवल के बाद बच्चे क्लास में थे। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जर्जर तारो को बदलवाने की मांग की है।

शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे प्राथमिक विद्यालय सहादतगंज में उस समय बड़ा हादशा होते होते बचा जब स्कूल के सारे बच्चे इंटरवल खत्म कर क्लास में जा चुके थे तभी स्कूल के बगल से गुजरी 11 हजार हाईटेशन विद्युत लाईन का तार स्कूल के गेट पर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बा सहादतगंज में वर्षो पूर्व खींचे गये विद्युत इतने जर्जर हो गये है कि आये दिन स्पार्किंग के साथ तार टुटते रहते है जिससे उपभोक्ताओं को घण्टो बिजली के लिए बिलबिलाना पड़ता है।

रामलीला कमेटी अध्यक्ष दिलीप कुमार दीक्षित सहित उस्मान, विजय कुमार, मुन्नीलाल राठौर, अश्वनी मिश्रा, विजय विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जर्जर तारो को बदलवाने की मांग की है।

Similar News