कुत्तों में फैला है पारवो नाम का वायरस

Update: 2022-04-23 15:51 GMT



सरोजनी नगर । अभी तक पूरे देश में कोविड-19 के चलते कोरोना वायरस से लाखों की संख्या में लोगों ने जान गवाई थी । उस समय पशुओं जानवरों को कोई खतरा नहीं था लेकिन राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर विकास खंड में कुत्तों में पारवो नाम का वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है कुत्तों के लिए जानलेवा वायरस है इसका मनुष्य पशुओं के लिए घातक नहीं है । वहीं पर सरोजनी नगर पशु चिकित्सा अधिकारी अवनेंद्र सचान से बात की तो उन्होंने बताया यह वायरस पारवो वायरस है जो कुत्तों को लिए बेहद खतरनाक है I कुत्ते इस वायरस की चपेट में आने से उल्टी, खूनी दस्त करते है ।

यह वायरस आम जनमानस और पशुओं के लिए घातक नहीं है अगर इसका सही समय पर इलाज किया जाए तो यह ठीक हो सकता है हमारे यहां रोजाना 10 से 20 कुत्ते इलाज के लिए रोजाना आ रहे हैं और ठीक भी हो रहे है । सरोजिनी नगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र सचान ने बताया कुत्तों में फैले इस खतरनाक वायरस को ठीक करने के लिए मैंने अपनी टीम लगा रखी है । वहीं पर चिकित्सा के दौरान कई लोगों ने अपने कुत्तों का इलाज कराने आए लोगों ने बताया समय से इलाज सही ढंग से किया जा रहा है इलाज के दौरान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है । डॉक्टर साहब हमारे कुत्तों को हर संभव प्रयास बचाने का कर रहे हैं । अगर इन कुत्तों का सही समय से इलाज कराया जाए तो उन्हें बचाया जा सकता है । वहीं पर सरोजनी नगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनेंद्र सचान ने बताया इस वायरस क चलते सरोजनी नगर की प्रत्येक गौशाला केंद्र पर एक टीम लगा रखी है जिससेे पशुओं को कोई हानि ना हो सके तत्काल इलाज किया जा सके ।

Similar News