जौनपुर। रमजान के 24 रोजे मुकम्मल हो गये। कटघरा निवासी समाजसेवी हसन मेंहदी के छोटे पुत्र सैय्यद जैन रिजवी ने भूख-प्यास त्याग कर अल्लाह को राजी करने के लिये अपना पहला रोजा रखा। दिन भर जैन अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे। ऐसे में परिवार के लोगों ने रोजा कुशाई में सामूहिक इफ्तार की दावत दी जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर पहला रोजा रखने पर जैन को बधाई दी। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी ने मगरिब की नमाज अदा करायी जिसके बाद इफ्तार की दुआ पढ़कर पहला रोजा रखने वाले सैय्यद मोहम्मद जैन रिजवी को खजूर खिलाकर इफ्तार कराई।
उन्होंने कहा कि माह-ए-रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है। हमें मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर सैय्यद आले हसन, सैय्यद हसन अब्बास, कैफ रिजवी, सैफ रिजवी, फाजिल सिद्दीकी, नजमुल हसन नजमी, मोहम्मद मुस्तफा, माजिद खान, उस्मान, अजीज हैदर हिलाल, मेराज राईन, रूमी आब्दी, सभासद सदफ, मिर्जा रुशेद, आरिफ हुसैनी, सरवर रिजवी, मोहम्मद सोहराब, रिजवान सहित तमाम रोजेदार मौजूद रहे।