मासूम मृतका के पिता को विधायक ने दो लाख की चेक देकर की आर्थिक मदद

Update: 2022-04-26 14:27 GMT



 सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 21 अप्रैल दिन गुरुवार को बिजनौर थाना क्षेत्र के ग्राम नुर्दी खेड़ा में बाबू लाल यादव की बेटी के विवाह समारोह के दौरान काकोरी निवासी मोती लाल यादव अपने परिजनों के साथ शामिल होने के लिए आए थे जिसमें द्वारचार के दौरान अचानक छज्जा गिरने से मोतीलाल की बेटी श्रद्धा 7 वर्ष की मौत हो गई थी। विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने उप जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के साथ काकोरी पहुंचकर मुख्यमंत्री द्वारा पारित दो लाख का चेक मृतक के पिता मोतीलाल को दी।

Similar News