लम्बित वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा दिलायी जाय: डीएम
बहराइच। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लम्बित मामलों में अभियुक्तों को सजा कराये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे 100 दिवस के विशेष अभियान के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रभावी पैरवी करते हुए माफिया, गैंगेस्टर, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध लैंगिंग अपराध एवं बलात्कार, ज़हरीली शराब व आयुद्ध अधिनियम से सम्बन्धित अधिक से अधिक अभियुक्तोें को निर्धारित समय अवधि में सजा कराये जाने का प्रयास किया जाय। डीएम व एसएसपी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि लम्बित वादों से सम्बन्धित पक्षद्रोही साक्ष्यों के विरूद्ध भी नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन द्विजेन्द्र सिंह, अभियोजन अधिकारी अरूण कुमार दुबे, सहायक अभियोजन अधिकारी विजय कुमार रावत, जिला शासकीय अधिवक्ता मुन्नू लाल मिश्र, विशेष अभियोजक सन्त प्रताप सिंह सहित अन्य शासकीय अधिवक्ता व अभियोजन संवर्ग के लोग मौजूद रहे।