चिनहट। राजधानी के चिनहट क्षेत्र में बिजली चोरों तथा बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी का कार्यक्रम चल रहा है। लगातार कार्रवाई होने के बावजूद लोग कटिया लगाने डायरेक्ट तार से बिजली जोड़ने तथा बाईपास के जरिए बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे।
विद्युत उपखंड अधिकारी चिनहट राहुल शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह मटियारी गांव में जूनियर इंजीनियर सूरज वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 14 लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहत विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया कुछ लोगों ने बाईपास करके तू कुछ लोगों ने डायरेक्ट कटिया लगा रखा था। कुछ लोगों ने फोन पर बात कराने तथा रसूख दिखाने की कोशिश की लेकिन तेजतर्रार एसडीओ राहुल शर्मा और जेई सूरज वर्मा के आगे किसी की एक ना चली। एसडीओ राहुल शर्मा ने बताया की कार्रवाई लगातार क्षेत्र में होती रहेगी साथ ही साथ बकाया वसूली का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है।