शादी समारोह में आए मासूमों पर खौलता तेल छिड़क कर जलाने का आरोपी गिरफ्तार

Update: 2022-04-27 15:47 GMT


 नगराम :- नगराम के पालखेड़ा गांव में शादी समारोह में नाश्ते के दौरान निमंत्रण पर आये छोटे बच्चो पर खौलता तेल फेक कर जलाने वाले आरोपी युवक को नगराम पुलिस द्वारा दबोच लिया गया इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

नगराम के पालखेड़ा गांव में संतोष की बहन की बारात आई थी , समारोह में पड़ोस के गांव समेसी का मजरा रामबक्सखेड़ा गांव के रामसजीवन की लड॔की सुमन व साथ मे छोटे लड़के दीपक, जय करन, शैलेन्द्र, सत्यम, सौरभ भी वहा गये हुए थे ।टिक्की और बतासे के स्टाल पर सभी बच्चे खड़े होकर टिक्की व बतासा मांगने लगे , बच्चों की भीड़ देखकर नशे में धुत पालखेड़ा निवासी सुनील वहां आकर बच्चों को भगाने लगा टिक्की बतासे पाने के इंतजार में खड़े बच्चे वहां से हट नहीं रहे थे, ऐसे में गुस्से से तमतमाया नशेड़ी सुनील ने वेटर को भगाकर तवे पर रखा खौलता तेल बच्चो पर छिड़क दिया था, जिससे सभी बच्चे झुलस गये थे, ‌जानकारी होते ही विरोध करने पर आरोपी सुनील गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला था । फफोले पड़ने से बच्चे तड़फड़ाने लगे जिन्हे इलाज के लिये। अस्पताल ले जाया गया । इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि रामबक्स खेड़ा निवासी राम संजीवन की तहरीर पर आरोपी सुनील के विरूद्ध दर्ज मुकदमे मे वांछित सुनील की गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया गया, बुद्धवार के दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

Similar News