बलिया। एक्सपायरी दवा बेचने की शिकायत पर पहुंचे औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने लगभग आधा दर्जन दवा की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही दवाओं के नमूने लिये।
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत मिली थी कि दलछपरा में एक मेडिकल स्टोर की दुकान से एक्सपायरी दवाएं बेची जा रही है। शिकायत पर औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला के सम्बंधित दुकान पहुंचे और काफी देर तक निरीक्षण किया, लेकिन एक्सपायरी दवाएं नही मिली। सम्बंधित दुकान का निरीक्षण सूचना फैलते ही आसपास की दवा की दुकानें बंद हो गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि बन्द हुई दवा की दुकानों का शीघ्र ही निरीक्षण किया जायेगा। कोई भी दुकानदार एक्सपायरी दवाएं नहीं बेच सकेगा। श्री शुक्ला ने दलछपरा में वर्मा मेडिकल एजेंसी, वर्मा मेडिकल स्टोर रेवती में अंजली मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर व सहतवार में आशीर्वाद मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इनमें तीन दुकानों से संदिग्ध दवाओं के दो दो नमूने लिए गए। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।