लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के अंतर्गत संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान कस्बा गोला व शहर के विभिन्न स्कूलों के वाहनों को फिटनेस आदि चेकिंग दौरान फिटनेस व मानक पूर्ण न करने वाले 02 वाहनों को एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया एवं 53 वाहनों का चालान किया गया साथ ही अवैध रूप से टैक्सी संचालित पाए जाने वाले कुल 03 वाहनों को मोटर यान अधिनियम के तहत सीज कर पुलिस लाइन खीरी स्थित ट्रैफिक ऑफिस में खड़ा कराया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक संभागीय अधिकारी श्री रमेश कुमार चौबे एवं यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे l