पार्किंग के अभाव में चौराहों पर खड़े रहते वाहन आए दिन बनते जाम के हालात
वाहनो के आड़ा तिरछा खड़ा होने से लगता जाम
बाजार शुक्ल अमेठी। कस्बे में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से वाहन चालकों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दिया जाता है। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कस्बे मैं मेन रोड पर दुकान के सामने लोग रोड पर बाइक व चौपहिया वाहन खड़ा कर देते है। जिससे कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। सड़क पर वाहन खड़ा होने से दुर्घटना की भी संभावना रहती है।
आश्वासन पर नहीं अमल
पार्किंग स्थल को लेकर सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों व विभाग द्वारा कई बार पार्किग बनाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन इस पर आज तक अमल नहीं हुआ है। हालत जस की तस बनी देखी जा रही है। आज भी लोग बाइक व साइकिल किसी भी जगह खड़ी कर सब्जी व अन्य सामान लेने लगते है। कस्बे में किसी भी स्थल पर पार्किंग की सुविधा नहीं है।
इन स्थानों पर लगता है जाम
कस्बे के अंबेडकर चौराहे से लेकर कटरा चौराहे तक मेन रोड पर बैंक के सामने सड़क पर वाहन खड़ा होने से कई बार जाम की स्थिति बनती है। बडौदा व स्टेट बैंक में पार्किंग सुविधा नहीं होने व ग्राहकों की अधिक भीड़ रहने से सड़क पर वाहन खड़े रहते है। इसी तरह रविवार व बुधवार बाजार में भी दुकानदारों द्वारा वाहन खड़ा करने ग्राहकों व स्वयं के लिए कोई सुविधा नहीं की गई है। जिससे ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़ा करने है इससे चौपहिया वाहन गुजरने से जाम लग जाता है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिनों दिन वाहनों की संख्या बढ़ते जा रही है ऐसे में बाजार में पार्किग नहीं होने से लोगों को काफी असुविधा होती है।
क्या कहते हैं राहगीर
कस्बे में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से सड़क पर वाहन खड़ा रहते है। जिससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पार्किग सुविधा नहीं होने से लोग कही भी वाहन खड़ा कर देते है। जिससे कई बार जाम की स्थिति बनती है।