शांति सद्भाव के बीच अलविदा की नमाज संपन्न

Update: 2022-04-29 13:02 GMT


मुल्क में अमन चैन और खुशहाली के लिए लोगों ने मांगी दुआएं।

जगदीशपुर अमेठी: गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रमजानुल मुबारक के अंतिम जुमे(अलविदा) के मौके पर नमाजियों ने आपसी भाईचारा वा सद्भाव कायम रखकर अल्लाह तआला से मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं करते हुए चिलचिल्लाती धूप में नमाज अदा किया ।

विकासखंड के अंतर्गत कमरौली वारिसगंज आनंद नगर जगदीशपुर रानीगंज सहित विभिन्न गांवों में माहे रमजान के अन्तिम जुमे के मौके पर पर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर कड़ाके की चिलचिलाती धूप में अल्लाह तआला से दुआएं मांगते हुए नमाज अदा की इस मौके पर बच्चे युवा वा बुजुर्ग भारी संख्या में इकट्ठा रहे। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस फोर्स समेत एस डी एम मुख्य विकास अधिकारी क्षेत्राधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे क्षेत्र में शांति पूर्वक जुमा की नमाज अदा हुई शासनादेश का पालन कराने के लिए प्रशासन के आलाधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

Similar News