सरोजनीनगर विधानसभा में हर एक दिव्यांग भाई-बहन को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूँ - डॉ. राजेश्वर सिंह

Update: 2022-04-29 15:19 GMT


 सरोजनीनगर । राजधानी लखनऊ विकासखंड तहसील सरोजनी नगर के अंतर्गत दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरोजनीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के आग्रह पर युग दृष्टि संस्था द्वारा 'निःशुल्क दिव्यांग जन समग्र पुनर्वास कार्यक्रम' के तहत दिव्यांगजनों हेतु विशाल आंकलन शिविर का आयोजन शुक्रवार को विजय नगर स्थित अवस्थी लॉन में किया गया ।


शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिए भी परीक्षण किया गया। ड्स शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण के बाद व्यवसायिक प्रशिक्षण, कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, ब्लाइंड स्टिक, वॉकर, कान की मशीन, पोलियो कैलिपर्स बौद्विक अक्षम दिव्यांगजनों हेतु ( एम.एस. आई.ई.डी. किट),वॉक चिकित्सा यन्त्र वितरित किया जायेगा। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से विकलांग मेडिकल प्रमाण पत्र, रेल पास, बस पास तथा विकलांग कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांग जनों के आंकलन परीक्षण की व्यवस्था की गयी । शिविर में परीक्षण के बाद पंजीकृत किए गए दिव्यांग जनों को अगली तिथि पर सहायक उपकरण व अन्य चीजों का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का है। उन्होने कहा मैं अपनी विधानसभा में हर एक दिव्यांग भाई-बहन को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूँ।

इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, महापौर संयुक्ता भाटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह पूर्व सांसद रीना चौधरी, विनय दीक्षित, अंचल गौतम, विकास सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी व नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित आधा दर्जन से अधिक पार्षद मौजूद रहे ।

Similar News