दबंगों द्वारा किया जा रहा है चकमार्ग पर अवैध कब्जा

Update: 2022-04-30 13:39 GMT


बाबागंज/बहराइच। रुपईडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर मन्ना पाठक के मजरा ग्राम जिगिरया में जहां प्रशासन द्वारा पूर्व सड़क से हटवाए गए कब्जे पर दबंगों ने पुनः चकमार्ग सहित काश्तकार के बाग में कब्जा करने के उद्देश्य से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। ग्राम जिगिरया मुख्य संपर्क मार्ग से लगी आराजी गाटा स0197 बाग भानु प्रसाद आदि ग्रामवासी व गाटा स0 195 चकमार्ग के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है।


लेकिन गावँ के दबंग क्रमशः मुरली पुत्र राम खेलावन, मोतीलाल व राजपाल पुत्रगण इतवारी, सीताराम पुत्र रामसेवक, जग्गन व गुल्ले पुत्रगण श्याम बिहारी, मोहनलाल व जीवन लाल पुत्रगण रामफल उक्त आराजी भूमि व सरकारी चकमार्ग पर नाजायज तरीके से कब्जा करने को आमादा है। जिसकी शिकायत पीड़ित काश्तकार व ग्रामवासियों सहित ग्राम प्राधान द्वारा उच्च अधिकारियों से की गयी। जिस पर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पैमाईस कर कार्यवाही के क्रम में दबंगों से अतिक्रमण कब्जा हटवा दिया गया था और कब्जा न करने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए थे। आरोप है कि अफसरों का फरमान नजरअंदाज कर पुनः कब्जा करने के उद्देश्य से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। इस संबंध पीड़ित काश्तकार व ग्रामवासियों तथा ग्राम प्राधान ने सक्षम उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण निर्माण कब्जा करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये कब्जा हटवाने की मांग की है।

Similar News