जैदपुर बारावंकी सैकड़ों गांव और तहसील को जिले की कई तहसील से जोड़ने वाली मुख्य सड़क इतनी जर्जर हो गई कि उस पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोग सालों से परेशान हैं।
हम बात कर रहे हैं सफदरगंज से महम्मदाबाद जाने वाले मार्ग की। यह मार्ग सिरौलीगौसपुर तहसील को भी अयोध्या हाईवे से जोड़ता है। सफदरगंज से महम्मदाबाद की तरफ चलने पर ही सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, इधर-उधर बिखरी पड़ी गिट्टी, और बरसात में जगह जगह जलभराव इस सड़क की पहचान बन गई है। इतना ही नहीं पिछले 2 साल में इस सड़क पर कितने सड़क हादसे हो चुके हैं और इन हादसों में कई लोग जानें भी गवा बैठे हैं। गांव वाले साफ कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अफसर इस बारे में नहीं जानते हैं। सिरौलीगौसपुर तहसील जाने के लिए इसी सड़क से आला अफसर भी गुजरते हैं मगर सच्चाई यह है कि इन हादसों के बाद भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। महम्मदाबाद एक बहुत ही विकसित कस्बा है यहीं से सिरौलीगौसपुर तहसील के लिए जाना होता है। ऐसी हालत में सफदरगंज से महम्मदाबाद तक जर्जर और बदहाल सड़क न केवल ग्रामीणों की परेशानी का कारण बन गई है बल्कि अब आक्रोशित है।
चौड़ीकरण भी जरूरी :
जिस हिसाब से इस सड़क पर भारी वाहन संचालित होते हैं उसे इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग भी तेजी से होती आई है। यदि दो बड़े वाहन सड़क पर ओवरटेक करते हैं तो उन्हें पटरियों पर उतरना पड़ता है और उसे उड़ान छोटे वाहन चालकों की जान सांसत में फंस जाती है। लोगों ने मांग की है कि इतनी व्यस्ततम सड़क को चोरी करना बहुत जरूरी है।
गड्ढा मुक्ति अभियान का पता नहीं :
मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार जिले में भी गड्ढा मुक्ति अभियान गत दिनों में चलाया गया। इसी सड़क पर पड़ने वाले गांव बिरौली के ग्रामीण कहते हैं कि लेकिन यह अभियान इस सड़क पर क्यों नहीं चला यह समझ के परे है।