स्कॉलर व किड्जी में धूमधाम से मना पृथ्वी व अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस

Update: 2022-04-30 14:00 GMT


देवरिया। शहर के राघव नगर स्थित स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल वह किड्जी में पृथ्वी दिवस व अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना तथा अपने पर्यावरण को सदैव स्वच्छ व साफ सुथरा रखने हेतु उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु नृत्य के माध्यम से अपने संदेशों को सबके पास पहुंचाने का बेहतर प्रयास किया।

इस दौरान बच्चों ने अर्थ डे पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना इतना आवश्यक क्यों है, इस बात पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक राजकुमार अग्रवाल, उपनिदेशक निकुंज अग्रवाल उपस्थित रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान बच्चों ने अपने नृत्य संगीत वह अभिनय का लोहा मनवाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना केजरीवाल ने शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया व प्रत्येक बच्चे से वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। साथी उन्होंने बच्चों को प्रकृति के प्रति उनके कर्तव्य से भी अवगत कराया और प्लास्टिक के उपयोग पर चिंता जाहिर की।

Similar News