इंद्राणी सेवा समिति एवं लक्ष्य फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा "युवा स्वावलंबन योजना" का हुआ शुभारंभ

Update: 2022-04-30 14:52 GMT


हैदरगढ़ बाराबंकी 30 अप्रैल। समाजसेवा में अग्रणी संगठन जिसने कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी समाज के बीच कार्य किया, ऐसी इंद्राणी सेवा समिति व लक्ष्य फाउंडेशन के तत्त्वाधान में बढ़ती बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए युवाओं को रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया गया। इसका शुभारंभ हैदरगढ़ नगर के युवा लघु व्यवसायी मुकेश चौरसिया को व्यापार संवर्धन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर किया गया। संस्था का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान कर उद्यमी एवं स्वावलंबी बनाना है, जिससे कि युवा पीढ़ी आने वाले समय मे अपना उद्यम कर सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी/नेता पंडित सिद्धार्थ अवस्थी द्वारा किया गया। बातचीत करने पर पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने बताया कि ऐसे प्रयासों से अपना स्वयं का व्यापार करने का इच्छुक युवा वर्ग स्वावलम्बन की दिशा में अपना पहला कदम रख सकने में सक्षम बनेगा और फिर अपनी मेहनत लग्न के दम पर स्वयं को एक योग्य स्तर पर ले जा सकेगा। लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पियूष मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था समाज हित में पिछले कई वर्षों से कार्य करती आ रही है एवं भविष्य में समाज व राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्य फाउंडेशन संस्था के उपाध्यक्ष यतीश तिवारी अजितेंद्र सिंह श्यामू, रामानुज चौरसिया, विभोर गुप्ता, सभासद पंकज अग्रवाल,शुभम गोयल, आदर्श अवस्थी सोनू, प्रीतम चौरसिया, आलोक तिवारी,अनिरुद्ध अवस्थी, ज्ञान प्रकाश शुक्ला,विजय कनौजिया, विनय चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Similar News