निर्माणाधीन पंचायत भवन पर मना श्रमिक दिवस

Update: 2022-05-01 11:39 GMT


केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटौरी सोनिकपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन पर गांव के श्रमिकों के साथ रविवार को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन उनके साथ खुशी मनायी गयी। इस मौके पर कहा गया कि सच्चे मन से परिश्रम करता है और जिसका कर्म दूसरों को सुख पहुंचाता है, वहीं ईश्वर का सबसे प्रिय भक्त है। ऐसे श्रमिकों को नमन किया जाता है जो देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान लोगों ने कहा- भूख से गरीबी से मजबूर हो गये, छोड़ी कलम-किताबे तो मजदूर हो गये, ऊँची ईमारत मेरी मेहनत का सिला है, बेनाम मेरे काम से मशहूर हो गये, जिसके लिए कमाया वो रोटी न खा सके, छाले हमारे हाथ-पैर के नासूर बन गये। इस अवसर पर करण सिंह, सत्यम, विवेक सिंह, आकाश, ऋषि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Similar News