के एन आई के 22 प्राध्यापक बने प्रोफेसर

Update: 2022-04-20 16:16 GMT


सुल्तानपुर। के एन आई के २२ प्राध्यापक बन गए प्रोफेसर, बड़ी उपलब्धि* कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान से बाईस प्राध्यापकों को प्रोफेसर बनने के संदर्भ का निदेशालय द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया।ध्यातव्य है कि अब तक कालेजों मे अंतिम प्रमोशन एशोसिएट प्रोफेसर तक ही था।प्रोफशरशिप विश्वविद्यालयों तक सीमित थी। गत ७ अप्रैल को हर विषय के दो विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर, एक निदेशालय नाम्नी,एक कुलपति के नाम्नी प्रोफेसर, संस्थान के प्राचार्य, व प्रबंधक की छः सदस्यीय समिति ने आवेदक प्राध्यापकों की अर्हताओं का गहन निरीक्षण कर संस्तुति उच्च शिक्षा निदेशक को भेजी थी।


निदेशालय ने छानबीन कर २२ प्राध्यापकों को प्रोफशरशिप प्रदान कर दिया है।प्रोफेसर बनने वालों में डा.जयशंकर शुक्ला, पूर्व प्राचार्य डा. राधेश्याम सिंह, डा.सुशील कुमार सिंह, डा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डा. वी.पी. सिंह, डा.ए.के.सिंह, डा.किरन सिंह, डा.मीनाक्षी, डा. प्रतिमा सिंह, डा. राकेश पांडेय, डाँ. प्रवीण सिंह के अतिरिक्त पूर्व मे चयनित चारों प्राचार्य प्रमुख हैं। 

Similar News