देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज फिर से खुल गए हैं. वहीं कई राज्यों ने घोषणा की है कि वे आने वाले दिनों में स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान फिर से खोल देंगे. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्कूल खोलने का एलान कर दिया है. यूपी में स्कूल 16 अगस्त से सभी कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिर से खुल जाएंगे.
दो पालियों में सुबह 8 से 12 और 12.30 से 4.30 बजे तक चलेंगे स्कूल, छुट्टी एक साथ न की जाए। एक पाली में 50 फीसदी बच्चे, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था.