केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 731 कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ किया संवाद

Update: 2025-04-29 04:35 GMT



केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल नई दिल्ली में देशभर के सभी सात सौ 31 कृषि विज्ञान केंद्रों-केवीके के साथ वर्चुअल माध्‍यम से संवाद किया। बैठक में श्री चौहान ने जोर देकर कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अभियान के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कृषि एक व्यापक क्षेत्र है और प्रत्यक्ष रूप से लगभग 45 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी है और देश की जीडीपी का लगभग 18 प्रतिशत हिस्सा कृषि क्षेत्र से ही आता है। कृषि मंत्री ने कहा कि इसकी व्यापक भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए हमें निरन्‍तर प्रभावशाली प्रयास करने होंगे।

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुखों को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छे प्रशिक्षण और जागरुकता के माध्यम से हम किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकते है। श्री चौहान ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड और किसान जागरुकता को जोड़ते हुए कार्य करने की नई पहल करने संबंधी विचार भी साझा किए। उन्‍होंने किसानों को मृदा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उवर्रकों के संतुलित प्रयोग की सलाह दी और खेती की दिशा में आगे काम करने के लिए कहा।

श्री चौहान ने कृषि क्षेत्र की प्रगति के संबंध में नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी की। उन्‍होंने नैफेड व राष्‍ट्रीय बागवानी बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। श्री चौहान ने बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से फसलों की कटाई, बुआई, उपार्जन, उर्वरक, खाद-बीज की उपलब्धता, मौसम व सिंचाई के लिए जलाशयों आदि की स्थिति की जानकारी ली। उन्‍होंने विभिन्न फसलों की पैदावार अच्छी होने की संभावना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे किसानों को फायदा होने के साथ-साथ फसलों की भी पूरी खरीद हो सके।

Similar News