समस्तीपुर: समृद्धि यात्रा में सीएम करेंगे 827 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कुल 827 करोड़ रुपये की 188 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन करेंगे।
अपर समाहर्ता (आपदा) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जिले के जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम और सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद और नागरबस्ती के बीच बन रहे आरसीसी पुल सह निर्माणाधीन बाईपास सड़क का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाए गए नवाचार स्टॉलों का भी अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समस्तीपुर सहित सभी कार्यक्रम स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।