हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। हालांकि विभाग का अनुमान है कि कल से अगले तीन दिनों तक मॉनसून कमजोर रहेगा और बारिश की तीव्रता घट जाएगी।
इस साल का मॉनसून प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा सक्रिय रहा। आंकड़ों के मुताबिक, शिमला में औसत से 113 प्रतिशत और कुल्लू में 116 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। यही नहीं, अन्य जिलों में भी अपेक्षा से ज्यादा बारिश हुई है। इस असामान्य वर्षा ने प्रदेश की सड़कों, मकानों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है।
अब तक प्रदेश में करीब 4080 करोड़ रुपये की निजी और सार्वजनिक संपत्ति बरसात के कारण बर्बाद हो चुकी है। अकेले मकानों की बात करें तो 1194 घर पूरी तरह ढह गए हैं, जबकि 5077 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। इसके अलावा 4 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 1087 सड़कें अब भी बाधित हैं, जिससे आवाजाही में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं।