उत्तराखंड: ‘GST बचत उत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के प्रेमनगर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन देशभर में जीएसटी दरों में की गई कटौती के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यापारियों से नए जीएसटी स्लैब पर फीडबैक लिया और उनसे घटे हुए कर का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कमी की है, जिससे हर वर्ग को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जनता से अधिक से अधिक स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे कुटीर उद्योग और स्थानीय कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। लोगों ने जीएसटी दरों में कटौती को ‘डबल इंजन सरकार’ का उपहार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया।