जिला सिरमौर में बरसात व भूस्खलन के चलते राज्य परिवहन को हर रोज नुकसान झेलना पड़ रहा है। एचआरटीसी पांवटा साहिब के बस अड्डा प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात के चलते पांवटा साहिब से चलने वाले करीब एक दर्जन बस रूट प्रभावित हुए है। जिससे निगम को हर रोज लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है । उन्होने बताया धीरे धीरे मौसम के साफ होने से रूट पर बसें भेजी जा रही है।