119 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Update: 2022-04-12 13:59 GMT



रुपईडीहा/बहराईच।रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 119 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।रुपईडीहा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारे थाने के दरोगा शिवम कुमार कनौजिया मय पुलिस बल व एस एस बी की टीम के साथ कस्बा रुपईडीहा में गश्त के दौरान घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा निवासी अभियुक्त अनवर हसन उर्फ अन्नू पुत्र मेहदी हसन को वही से 119 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त अनवर हसन उर्फ अन्नू उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना कर दिया गया है।

Similar News