23 अप्रैल तक चलने वाले तीसरे एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का मा0 विधायक सुलतानपुर द्वारा किया गया शुभारम्भ

Update: 2022-04-20 16:19 GMT

सुलतानपुर 20 अप्रैल/''आजादी का अमृत महोत्सव'' के अर्न्तगत मुख्य सचिव चिकित्सा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022 के मध्य आयोजित किये जाने के क्रम में आज दिनांक 20.04.2022 दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-धनपतगंज व कूरेभार में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मा0 विधायक सुल्तानपुर विनोद सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।

विधायक द्वारा मेले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टाल का अवलोकन भी किया गया। जिस पर पोषण अभियान, टेक होम राशन व कुपोषण आदि के सम्बन्ध में जानकारी देना तथा विभाग द्वारा गोदभराई गतिविधियों जैसे आयोजन किये गये। ब्लाक कूरेभार में स्टाल पर फीता काटकर उद्घाटन करने के साथ ही 02 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 02 बच्चे का अन्नप्राशन मा0 विधायक सुल्तानपुर द्वारा किया गया। रंगोली का निर्माण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया गया, मेले में 0 से 05 वर्ष के 31 बच्चों का उम्र के अनुसार वजन व लम्बाई/ऊंचाई ली गई, जिसमें वजन तालिका के मानक के अनुसार 27 बच्चे सामान्य 03 मध्यम अल्पवजन 01 गंभीर अल्पवजन का पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर मौके पर ही जॉच कराते हुये चिकित्सीय परामर्श दिया गया साथ ही खान-पान हेतु सलाह भी दी गई। इस क्रम में 33 गर्भवती महिलाओं का भी विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुये चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, दिव्या सिंह, बीडीओ, डीसीपीएम, अधीक्षक, बीपीएमए बीसीपीएम के साथ साथ मुख्य सेविकाएं व आगनबाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Similar News