मंगलवार को भटनी के बहादुर यादव मेमोरियल स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में छात्रों ने मतदातन जागरूकता संबंधी रंगोली एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार यादव विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। डायट प्राचार्य डॉक्टर प्रसून कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्रा विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करते हुए युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य करेंगे ।
प्रतियोगिता के निर्णायक संस्थान के संस्थापक कैप्टन जयराम यादव रहे। इस अवसर पर प्रबंधक अजय कुमार यादव B.Ed विभाग से अभिनव द्विवेदी,राजेश यादव राजीव पांडे,धनंजय तिवारी,बालकृष्ण यादव,विजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।