BREAKING NEWS: यूपी चुनाव से पहले फिर शुरू हुई जिलों के नाम बदलने की कवायद, अलीगढ़ और मैनपुरी अगला टारगेट

Update: 2021-08-17 09:08 GMT

अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ किया जा सकता है. नाम बदलने का प्रस्ताव अलीगढ़ ज़िला पंचायत की बैठक में पारित किया गया है.नवगठित अलीगढ़ जिला पंचायत की  बैठक सोमवार को की गई थी.अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ का करने का प्रस्ताव पेश किया गया था. जिला पंचायत बैठक में धनीपुर एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह के नाम पर करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.ब्लाक प्रमुख प्रमुख पति कोहरी सिंह और ब्लॉक प्रमुख उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया था.अब ये प्रस्ताव अलीगढ़ ज़िला प्रशासन के पास जाएगा फिर ये प्रस्ताव शासन के पास यूपी सरकार को भेजा जाएगा.

वहीं मैनपुरी का नाम बदले जाने का भी प्रस्ताव सोमवार को जिला पंचायत के सामने रखा गया था. मैनपुरी का नया नाम मयन नगर तय किया गया है. अगर नाम बदले जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो मैनपुरी का नया नाम मयन नगर होगा. जिला पंचायत की बैठक में दोनों जिलों का नाम बदले जाने को मंजूरी दे दी गई है. अब इस पर आखिरी फैसला शासन को लेना होगा. हाल ही में फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है.

Similar News