BREAKING NEWS: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें कौन हैं ये
अगले साल उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने 19 अप्रैल के दिन ही अपने सैन्य जीवन की शुरूआत की थी। 19 अप्रैल को ही उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और अपने राजनीतिक पारी की शुरूआत भी की।
उत्तराखंड में साल 2013 में आई विनाशकारी हिमालयन सुनामी के बाद शुरू हुए निर्माण कार्यों और खासकर केदारनाथ पुनर्निर्माण में भी कर्नल अजय कोठियाल का जिक्र सबसे पहले आता है। केदारपुरी जिस दिव्य और भव्य स्वरूप में आज नजर आ रही है, उसका श्रेय कर्नल कोठियाल और उनके निर्देशन में बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में काम करने वाली टीम को जाता है। गौरतलब है कि जुलाई में जब केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे थे, तब राज्य की जनता से उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। इसके अलावा पुराने बिजली बिल माफ करने की बात भी कही थी। यही नहीं केजरीवाल के ऐलान के बाद आप की प्रदेश इकाई ने अपने 10 हजार कार्यकर्ताओं के जरिये घर घर जाकर 'केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड' बांटा है।